बरहरुवा: प्रखंड कार्यालय के पास जेएफसीआई गोदाम का राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने किया निरीक्षण
बरहरवा प्रखंड कार्यालय के पास स्थित जेएफसीआई गोदाम राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम संख्या एक, दो और तीन में चावल गेहूं,चना दाल एवं चीनी का बारीकी से गणना करने पर सभी मद से 2637 क्विंटल 58 किलो चावल, 935 क्विंटल 14 किलो गेहूं (दोनों मद से) चीनी दो क्विंटल 56 किलो के साथ साथ चना दाल 23 क्विंटल छह किलो पाये गये है।