नबीनगर: विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, सलैया कर्मा में पुलिस ने 3000 लीटर महुआ जावा किया नष्ट
औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया कर्मा पहाड़ी में अवैध शराब निर्माण और तस्करी के विरुद्ध पुलिस एवं CAPF बल की संयुक्त टीम को बड़ी कार्रवाई की।छापामारी के दौरान मौके से करीब 3000 लीटर महुआ जावा बरामद कर नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाली भट्ठियाँ और अन्य सामग्रियाँ भी ध्वस्त की गईं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय