सैदपुर: संगीन धाराओं में फरार वांछित बदमाश परिवार सहित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव के नेतृत्व में बहरियाबाद पुलिस ने संगीन धाराओं में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश चन्द्रबली राम जैसवार पुत्र स्व. नाथूराम को पलिवार गाँव से गिरफ्तार कर लिया। बाद में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।