कोंडागांव: कोंडागांव जिले के नारंगी नदी में अवैध रेत उत्खनन तेज, मीडिया के पहुंचते ही मजदूर भागते दिखे, प्रशासन पर उठे सवाल
प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन पर सख्ती के दावों के बीच कोंडागांव जिले के नारंगी नदी में रेत माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। आज शुक्रवार शाम 5 बजे ग्राम मसोरा के पास दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर रेत निकालते देखे गए, लेकिन मीडिया को देखते ही टैक्टर चालक और मजदूर मौके से भागते नजर आए। ग्रामीणों के अनुसार दिन-रात जारी अवैध उत्खनन से नदी की गहराई बढ़ रही है, तट कटाव तेज है।