सोनारायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के खजुरिया पंचायत अंतर्गत के रंगाटांड़ बाघमारी टोला के लोगों का 2003 के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है इसका खुलासा तब हुआ जब इस टोला के बेटियों द्वारा उनके माता-पिता का नाम 2003 के वोटर लिस्ट के अनुसार बूथ संख्या,मतदान क्रम संख्या व विधानसभा संख्या मांगा गया। इसे लेकर आवेदन दिया गया है।