दमोह: किल्लाई नाका पर बाइक सवार पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
Damoh, Damoh | Oct 7, 2025 दमोह आज मंगलवार शाम 6 बजे सूखी मारा से दमोह आ रहे अभय पिता हुकुम सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष को किल्लाई नाका पर पीछे से टक्कर मारकर एक बाइक पर सवार 3 युवकों में से एक कर द्वारा चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली TI मनीष कुमार ने बताया अपराधियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।