बिलासपुर: थाना कैमरी क्षेत्र में विवाहिता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शनिवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना कैमरी में अपनी बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। उनकी बेटी ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट की। उसे घर से निकालने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।