नारनौल: गांव बलाहा कलां से नारनौल कपड़े खरीदने आई महिला की चेन हुई चोरी, दो महिलाओं पर जताया शक
आज सोमवार 11:00 बजे अंकित ने बताया कि बीते वह गांव बलाहा कलां से नारनौल कपड़ा खरीदने के लिए आई थी। खरीददारी के बाद जब वह महावीर चौक से बलाहा कलां के लिए ऑटो में बैठी, तब उसके गले में सोने की चेन थी। लेकिन घर पहुंची तो सोने की चेन गायब मिली। सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।