बिसौली: सिद्धपुर केथोली गांव में खेत से लौट रहे किसान पर गांव के चार लोगों ने घेर कर किया हमला, पीटने का आरोप
Bisauli, Budaun | Nov 10, 2025 सिद्धपुर केथोली गांव के रहने वाले किसान सुनील पुत्र शिव तीर्थ सोमवार को 6 बजे करीब अपने खेत से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी आरोप है कि रास्ते में चार लोगों ने पीड़ित किसान को घेर लिया और जमकर मारा पीटा है जिससे किसान घायल हो गया वही सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनों ने घायल किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया है।