खलीलाबाद: मकान निर्माण स्थल से चोरी करते पकड़ा गया युवक, ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सरौली गांव में बन रहे मकान से चोरी करते हुए ग्रामीणों ने मंटू वर्मा पुत्र रामा नंद वर्मा निवासी माल्हपार खजनी, गोरखपुर को पकड़ा। आरोपी कांशीराम आवास ब्लाक नं. 70, कमरा नं.14 में किराए पर रहता है। उसके पास से एक एंड्रॉयड और एक सादा मोबाइल बरामद हुआ। ग्रामीणों ने उसे क्लेट्रेट पुलिस चौकी को सौंप दिया।