मऊआइमा थाना क्षेत्र के नई बाजार मुल्हापुर में शनिवार को एक घर में लाखों की चोरी हो गई। पूरा परिवार तीन जनवरी से माघ मेले में कल्पवास के लिए गए हुए थे ।सोमेश पांडेय पुत्र स्व. देवदत्त पाण्डेय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है । वहीं पीड़ित का कहना है कि आस पास पांचवीं बड़ी चोरी हुई है।