जबलपुर: मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकौशल कॉलेज जबलपुर में बच्चों से मिलने पहुंचे, नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार शाम लगभग 4 बजे जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (शासकीय महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय) के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कॉलेज के विद्यार्थियों से आत्मीय मुलाकात की और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया।