गुण्डरदेही: ग्राम नाहंदा में अज्ञात चोरों ने किसान की सब्जी बाड़ी से पेट्रोल से चलने वाली दवाई छिड़काव मशीन की चोरी, मामला दर्ज
बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नाहंदा में अज्ञात चोरों ने किसान की सब्जी बाड़ी से पेट्रोल से चलने वाली दवाई छिड़काव मशीन चोरी कर ली। किसान मानसिंह सोनकर, पिता स्वर्गीय मुरहूराम सोनकर ने बताया कि उनकी देवरी खार स्थित सब्जी बाड़ी में फसल में उपयोग होने वाली पेट्रोल मशीन रखी थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया।