चांदवा: चंदवा के चकला में सेंटर बंद होने से प्रसूता 5 घंटे तक बाहर तड़पती रही
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। घटना जिले के चंदवा प्रखंड के चकला ग्राम की है।चकला के तूरीसोत गांव के बबलू गंझू की पत्नी सोनिया देवी को प्रसव पीड़ा के बाद शनिवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे चकला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में प्रसव कराने के लिए लाया गया था।