हथुआ: मीरगंज: शातिर उचक्कों ने बाइक की डिक्की से ₹1.92 लाख उड़ाए, CCTV वीडियो आया सामने
मीरगंज के नरइनिया पेट्रोल पम्प के समीप चोरी की वारदात सामने आई, जहां शातिर उचक्कों ने एक गल्ला व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 92 हजार रुपये सहित महत्वपूर्ण कागजात उड़ा लिए। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।