आमस में बिहार के मुख्य सचिव मंगलवार दोपहर एक बजे हेलिकाॅप्टर से आमस पहुंचे और उत्तर कोयल नहर परियोजना की जांच किए. आमस बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि मौके पर गया के डीएम शशांक शुभंकर भी शामिल थे। स्थल निरीक्षण के दौरान बुधौल के समीप भी गये, जहां से उत्तर कोयल नहर गुजरी है. बीडीओ ने बताया कि उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर मुख्य सचिव आमस और गुरुआ पहुंचे।