ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील नजर आ रहा है।डीएम साहिला ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे, फुटपाथों एवं खुले स्थानों पर जीवन यापन कर रहे लोगों के बीच कंबल ओढ़ाकर डीएम ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया।