सैदपुर: भाई दूज से गायब युवक का शव पट्टी चितौली में पेड़ से लटका मिला, 5 महीने पहले हुई थी शादी, परिवार में मचा हाहाकार
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवकली स्थित पट्टी चितौली गाँव के सिवान स्थित चिलबिल के पेड़ पर बीते 2 दिनों से गायब युवक की लाश शनिवार की सुबह लटकती हुई पाई गई। उसके गले में रस्सी से बना फंदा लगा हुआ था। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।