BHU में कुलपति आवास के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन, नौकरी में सर्टिफिकेट को मान्यता न देने पर फूटा आक्रोश
Sadar, Varanasi | Nov 27, 2025 वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का आक्रोश बीपीएड और एमपीएड सर्टिफिकेट को नवोदय विद्यालय में निकले वैकेंसी में मान्यता न दिए जाने को लेकर फूट गया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उनके प्रतिनिधि मंडल से कुलपति ने मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।