अमेठी: आरटीई के तहत हुए दाखिले के बावजूद स्कूल की लूट, प्रशासन मौन! अमेठी से बड़ी खबर: जिले में शिक्षा का मंदिर कहलाने वाले निजी स्कूल अब लूट के अड्डे बनते जा रहे हैं। अमेठी कस्बे के रायपुर फुलवारी स्थित सेपियन स्कूल पर शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 (RTE) का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगा है। गरीब और असहाय परिवारों से मनमाने ढंग से फीस वसूली की जा रही है। विरोध करने पर बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके अंक पत्र तक रोक दिए गए हैं।