चांदवा: पतरा टोली में बिजली तार झूलने से जान-माल के नुकसान की आशंका, लोगों ने मरम्मत का किया आग्रह
पतराटोली में बिजली तार के झुलने रहा है, जान माल का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने इसके समाधान के लिए लातेहार विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर इसे ठीक कराने की अनुरोध ग्रामीणों के मंगलवार की शाम करीब चार बजे। किया है।