प्रतापगढ़: परिसीमन की भूल बनी भोरई का पुरवा गांव के ग्रामीणों के लिए अभिशाप, डीएम से की गुहार
सदर क्षेत्र के रंजीतपुर ग्राम पंचायत के भोरई का पुरवा गांव प्रशासनिक लापरवाही के कारण न ग्राम सभा में हैं, न नगर पालिका में। दस सालों से विकास कार्य ठप हैं। न प्रधान है, न सभासद। बुधवार शाम करीब 4:00 एक बार फिर से ग्रामीणों ने शीला अधिकारी से शिकायत करते हुए गांव को नगर पालिका में शामिल करने की गुहार लगाई है।