भीटी: बेरगा गांव में शराब के लिए पैसा न देने पर दबंगों ने युवक को पीटकर लहूलुहान किया, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरगा गांव में सोमवार शाम 3 बजे शराब के लिए पैसे न देने पर दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित अरूण सिंह उर्फ रवि सिंह का आरोप है कि वे अपने तलाब में मछलियो को चारा डाल रहे थे। तभी चार लोगों ने हमला कर दिया।