जलालाबाद: गांव पलरई में दलित की जमीन पर सिख समाज के दबंग ने किया कब्जा, पीड़ित अधिकारियों के चक्कर काट रहा
शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव पलराई निवासी राम सिंह ने तहसीलदार जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देने के बाद शुक्रवार दिन की 11:00 बजे बताया कि उनका एक खेत जिसका घाटा संख्या 320 है जो की ग्राम पलरई में स्थित है गांव के ही सुखविंदर सिंह दलबीर बाबा बलदेव सिंह आदि ने रात में प्रार्थी का खेत जोत लिया