प्रतिष्ठित मीडिया के माध्यम से स्टिंग ऑपरेशन कर राजस्थान के भाजपा MLA रेवताराम डांगा व हिण्डौन सिटी कांग्रेस MLA अनीता जाटव व बयाना निर्दलीय MLAऋतु बनाबत के विधायक निधि कोष से टेंडर पर 40% कमिशन मांगने के मामले में अब कमीशनखोरी के मामले में लिप्त अफसरों के रडार पर होने के चलते करौली DEO पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा को शिक्षा विभाग निदेशक ने निलंबित आदेश जारी किए।