खुंडियां: परवाणु में लापता ड्राइवर, दो दिन से नहीं मिला सुराग, परिवार बेहाल
मंगलवार को मिली जानकारी तहसील खुंडियां के गांव टिप निवासी पप्पी कुमार उर्फ विजय कुमार, जो परवाणु में ड्राइवर का कार्य करते हैं, दो दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। उनका मोबाइल व कपड़े ट्रक में मिले, पर व्यक्ति का कोई सुराग नहीं है। परिवार की पप्पी कुमार से आखिरी बात दो दिन पहले हुई थी, जिसके बाद फोन बंद मिला। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है