सहसवान: जरीफनगर क्षेत्र में ननिहाल से घर लौट रहे बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
बदायूँ जनपद के थाना जरीफनगर के जरीफनगर - नाधा मार्ग पर सोमवार को रात्रि लगभग 8:00 बजे इसरार पुत्र अलीसेन उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम विजय गढ़ी हाल निवासी दहगवाँ चौराहा अपनी ननिहाल खलोशपुर सें घर वापस लौट रहें थे थाना जरीफनगर क्षेत्र में रसूलपुर कला मंदिर के पास किसी अज्ञात पिकअप वाहन नें वाइक सवार को टक्कर मार दी, और पिकअप वाहन चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।