बड़ौत: जिवाना गुलियान में सास सहित 7 लोगों पर दामाद की हत्या का लगा आरोप, शव को फांसी पर लटका कर दिखाया गया आत्महत्या
Baraut, Bagpat | Oct 13, 2025 बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान में सास और उसके भाईयों पर दामाद की हत्या का आरोप है। शव फांसी पर लटका कर आत्महत्या दिखाया गया। मृतक के भाई मोनू सैनी ने रविवार शाम को थाना बिनौली में तहरीर दी है। आरोपियों में सास सहित 7 लोग शामिल हैं। परिवार ने रविवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन मोबाइल गायब होने पर शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज में सास और रिश्तेदारों को