झौथरी: ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत धम्बोला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, लम्बे समय से फरार स्थाई वारंटी जीवा को किया गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” के तहत थाना धम्बोल पुलिस को जेएम न्यायालय सीमलवाड़ा के प्रकरण संख्या 308- 2020 सरकार बनाम जीवा में वांछित स्थाई वारंटी जीवा पुत्र धना कटारा उम्र 63 वर्ष, निवासी ढीमडा थाना मेघरेज, जिला साबरकांठा,गुजरात को गिरफ्तार किया गया है।