राजपुर: राजपुर बड़वानी रोड पर साइन बोर्ड छोटा, यातायात अव्यवस्था से बढ़ा हादसों का खतरा प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल#jansamshya
राजपुर की बड़वानी रोड पर साइन बोर्ड छोटा, यातायात अव्यवस्था से बढ़ा हादसों का खतरा — प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल नगर की बड़वानी रोड पर सड़क चौड़ीकरण के बाद नगर परिषद द्वारा पूर्व में लगाया गया साइन बोर्ड अब सड़क से छोटा हो गया है, जिसके कारण राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। रोड के बीच में बने डिवाइडर के चलते कई बार वाहन चालकों को दिक्कत।