कुरडेग: कुरडेग के झारैन गांव में पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा का अंतिम संस्कार, सांसद हुए शामिल
कुरडेग के झारैन गांव में पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा का रविवार को 3:00 बजे अंतिम संस्कार किया गया उनके अंतिम संस्कार में सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कौगाड़ी खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा सहित कई धर्मगुरु शामिल है। जहां पर बताया गया कि उनका योगदान समाज में कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है।