दूनी: दूनी में पुलिस ने दो फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
Duni, Tonk | Nov 24, 2025 दूनी थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल के निर्देशन और वृत्ताधिकारी देवली हेमराज के सुपरविजन में, थानाधिकरी दूनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आठ साल से फरार स्थायी वारंटी दिनेश पुत्र सूरजमल गोस्वामी, निवासी नैनवां बूंदी को गिरफ्तार किया।