घाटीगांव: ग्वालियर में पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से हुआ हंगामा, महिला-बच्चे भी घायल!
ग्वालियर में पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष: लाठी-डंडों से हुआ हंगामा, महिला-बच्चे तक नहीं बचे झगड़े से! ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के आरामिल इलाके में दो परिवारों के बीच पुराना विवाद शनिवार को हिंसक झड़प में बदल गया। बताया जा रहा है कि मनोज वंशकार और उनके पड़ोसी बृजेश शर्मा के परिवार के बीच पहले से ही रंजिश चल रही थी।