धौलपुर: डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता ने डिवीजन के सभी अभियंताओं को दो-दो फीडर गोद लेने के दिए निर्देश
डिस्कॉम ने बिजली छीजत कम करने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत, अधिशासी अभियंता (XEN) विवेक शर्मा ने धौलपुर डिवीजन के सभी अभियंताओं को दो-दो फीडर गोद लेने के शुक्रवार दोपहर में निर्देश दिए हैं। स्वयं XEN विवेक शर्मा भी दो फीडर गोद लेंगे। इन फीडरों का चयन उन क्षेत्रों से किया जाएगा जहां विद्युत छीजत अधिक है, राजस्व वसूली कम है औ