बहादुरगंज: बहादुरगंज थाने के पुलिस पदाधिकारियों के ड्यूटी से गायब रहने पर एसपी ने रोका वेतन
बहादुरगंज थाना के पदास्थापित कई पुलिस अधिकारियों का पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने वेतन धारित करने का आदेश दिया है.एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को शाम के लगभग 6 बजे जानकारी दी कि पुअनि० अर्चना कुमारी पुअ०नि० सावित्री कुमारी पुअ०नि० अंजनी तिवारी पु०अ०नि० प्रिंस कुमार को दुर्गा पूजा ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन धारित करने का आदेश दिया गया है।