पीड़ित राजू केवट निवासी पचावली ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले गाँव के ही सुरेश केवट को 100 रुपये उधार दिए थे। जब राजू ने अपने पैसे वापस मांगे, तो सुरेश और उसके साथियों ने पैसे देने के बजाय विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने राजू और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। राजू के मुताबिक, जुली केवट, सोनू केवट और सुरेश केवट ने उन पर हमला किया।