दुर्ग: दुर्ग में फिर गूंजा हत्या का मामला: अमरूद तोड़ने की बात पर साले गोविंदराज ने जीजा राजकुमार की सिलबट्टे से की हत्या
दुर्ग में फिर गूंजा हत्या का मामला: अमरूद तोड़ने की बात पर साले गोविंदराज ने जीजा राजकुमार की सिलबट्टे से कर दी हत्या, 13 दिनों में 13वां मर्डर,पुलिस अधिकारी ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 से 11 बजे की है। राजकुमार अपने साले गोविंदराज के पंचशील सेक्टर स्थित घर अमरूद तोड़ने के लिए पहुंचे थे।