गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद के नेतृत्व में महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। बताया जा रहा है कि उक्त महिलाओं को महिला ग्रामीण रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने से गुस्साई जीविका दीदीयों ने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की, और राशि भी उपलब्ध करवाने की मांग की।