दतिया: सासूती: 2 लोगों से प्रताड़ित युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या, दुरसड़ा थाने में मामला दर्ज
Datia, Datia | Sep 16, 2025 दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सासूती में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने 27 जून को 2025 जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर दुरसड़ा पुलिस ने जांच के बाद मामले में 02 लोगों पर मामला दर्ज किया है। मंगलवार सुबह 09 बजे दुरसड़ा पुलिस ने बताया कि 27 जून 20025 को 19 वर्षीय युवती उमा कुशवाहा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।