दिनारा: दिनारा थानाध्यक्ष ने एक आरोपी और पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Dinara, Rohtas | Oct 13, 2025 दिनारा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से एक आरोपी सहित न्यायालय के 5 वारंटी यानी कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा । संध्या 5:00 बजे दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट मामले के और एक आरोपी धनछुआ निवासी अरबिंद सिंह को जबकि न्यायालय के कुर्की वारंटी ध्वनियां गांव से मुक्तिनाथ गिरी, पीहुपी गांव से बजरंगी सिंह ,बलधारी सिंह ,ब