बैतूल: सेल गांव में खेत में मक्का तोड़ते वक्त युवती को जहरीले सांप ने काटा, परिजन करते रहे झाड़-फूंक
Betul, Betul | Nov 3, 2025 हाथी डिंगकर निवासी युवती शेलगांव में मजदूरी करने गई थी जहां भुट्टा तोड़ते वक्त उसे जहरीले सांप ने काट लिया परिजनों के द्वारा रेडवा गांव में झाड़ फुक कराते रहे और गंभीर होने पर देर शाम बैतूल की जिला अस्पताल में भर्ती किया गया घटना सोमवार दोपहर 12 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है