महासमुंद: पहली के बालक को हृदय संबंधी बीमारी होने की आशंका पर चिरायु टीम ने कराई जांच
चिरायु टीम बसना द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बनडबरी के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान, कक्षा पहली के एक बालक को हृदय संबंधी बीमारी की होने का आशंका जाहिर किया गया. जिसकी जानकारी प्रधान पाठक राकेश प्रधान को दी गयी।