बड़गांव: DST और भीण्डर पुलिस ने थाना क्षेत्र से 26 पेटी अवैध शराब की जब्त की, 3 लोगों को किया गिरफ्तार
डीएसटी व भींड़र पुलिस की कार्रवाई: थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 26 पेटियां जब्त, 3 आरोपी — गोवर्धन सिंह, दिग्विजय सिंह और भरत सिंह — गिरफ्तार। पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध ठेका संचालित करने पर कार्रवाई की। अभियान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया।