खिरकिया में रविवार को 4 बजे अमृत 2.0 योजना के तहत छीपाबड़ तालाब का विकास कार्य पिछले तीन महीने से रुका हुआ है। नगर परिषद ने काम में देरी और घटिया गुणवत्ता के लिए ठेकेदार मां इंटरप्राइजेज सिहोर पर कार्रवाई की है। यह परियोजना चारूवा रोड स्थित छीपाबड़ तालाब, जिसे अटल सरोवर भी कहा जाता है, के सौंदर्गीकरण से संबंधित है। इस पर 67 लाख रुपए की लागत आनी है।