कालपी: बम्हौरी कला में अतिरिक्त दहेज न देने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट करने के मामले में 4 ससुरालियों पर केस दर्ज
Kalpi, Jalaun | Oct 29, 2025 आटा थाना क्षेत्र के बम्हौरी कला गांव निवासिनी वंदना ने 28 अक्टूबर को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि ग्राम कछुवा कला निवासी मेरे पति सुशील सिंह और ससुर लाल सिंह एवं जेठ नितेंद्र और सास अशोक रानी द्वारा अतिरिक्त दहेज न देने पर मुझे प्रताड़ित करकर मारपीट की गई थी, वही पुलिस ने चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए बुधवार दोपहर 3:30 बजे जानकारी दी है।