पलिया: पलिया कस्बे में एडमॉटन स्कूल के बाहर खड़ी बाइक एक घंटे में चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पलिया कोतवाली क्षेत्र के दुधवा रोड पर स्थित एडमॉटन पब्लिक स्कूल के सामने सोमवार रात बाइक चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित निवासी मोहल्ला माहीगिरान-2 पलिया कलां ने बताया कि एड मॉटन पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी थी जहां से चोरी हो गई। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला किया दर्ज।