मथुरा: बच्ची को संरक्षण गृह भेजने पर दुखी मां का हंगामा, अध्यक्ष पर मिलीभगत का आरोप, अपहरण की अफवाह से मामला सुर्खियों में आया
बच्ची को बाल संरक्षण गृह भेजने पर मां ने किया हंगामा बाल कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पर पति से मिलीभगत के महिला ने लगाये आरोप स्कूटी सवार पिता के साथ जा रही बच्ची के अपहरण की अफवाह से सुर्खियों में आया था मामला जबकि पीड़ित महिला के मुताबिक पति के अवैध संबंध है जिस वजह से वह उन्हें तलाक देना चाहता है और उनकी बेटी को भी नहीं दे रहा है।