दमोह जिले में संचालित पशु चिकित्सा एम्बुलेंस 1962 आज रविवार सुबह कलेक्ट्रेट दमोह परिसर पँहुची कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर आज सुबह करीब 11 बजे डॉ राजकुमार पटेल आयुष अधिकारी दमोह ने एम्बुलेंस का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए दरअसल कमिश्नर सागर ने पटेरा ब्लॉक की एंबुलेंस को चेक किया था,जिसमें कमियां देखी गई थी और कलेक्टर को सुधार के निर्देश दिए थे