मऊरानीपुर: दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, SDM और CO ने आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतज़ामों का लिया जायजा
मंगलवार की शाम तीन बजे मऊरानीपुर SDM श्वेता साहू एवं CO मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र में लगने वाली आतिशबाजी और पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करें और पटाखों में बारूद की मात्रा कम रखें,ताकि प्रदूषण और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।