छपरा: जिले में जनवरी से सितंबर तक चले विशेष अभियान पर वरीय एसपी ने दी जानकारी
Chapra, Saran | Oct 7, 2025 जनवरी से माह सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर कुल-11368 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार की दोपहर 12 बजें जानकारी दी। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-21287 एवं कुर्की-1074 का निष्पादन किया गया। इस विशेष अभियान में देशी/विदेशी/स्प्रीट शराब-120936 ली०, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-107, कारतूस-370, देशी र